Dhoom 4 Villain Role: धूम फ्रेंचाइजी की धूम 4 को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच धूम 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। धूम 4 में विलेन के रोल के लिए एक एक्टर का नाम सामने आया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस रोल के लिए शाहरुख खान और रणबीर कपूर का नाम सामने आया था। हालांकि, अब एक्टर के करीबी सूत्र ने इसे लेकर खुलासा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धूम 4 में खलनायक का रोल निभाने के लिए एक्टर सूर्या का नाम सामने आया है। एक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस रोल के लिए सूर्या से संपर्क किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल एक्टर और मेकर्स के बीच शुरुआती बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी जा रही है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने नए लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके बाद से ही धूम 4 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन का यह नया लुक कहीं धूम 4 के लिए तो नहीं है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है, लेकिन इस सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं।