दरअसल, कुछ समय पहले ढिंचैक पूजा ने फेसुबक ( Dhinchak Pooja Facebook DP ) पर अपनी डीपी को बदला था। जिसके बाद उन्होंने अपने न्यू लुक को सबके साथ शेयर किया। उनका ग्लैमरस अंदाज ( Pooja New Look ) देख उनके फैंस हैरान हो गए। जहां पूजा के कई फैंस हैं वहीं कई ऐसे लोग भी है जो उनकी अलोचना करने के लिए भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। उनका नया लुक देख कर जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।। ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि-‘पूजा तुम तब गाओ, जब तक मैडम तुसाद में तुम्हारा स्टैच्यू ना लग जाए।’ वैसे अक्सर देखा गया है कि जब भी पूजा अपना नया गाना रिलीज़ करती हैं। तो कई लोग उनका मज़ाक तो उड़ाते हैं लेकिन वीडियो और गाने को देखने के लिए भी खूब उत्साहित रहते हैं।
ढिंचैक पूजा अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं। जिसके चलते उन्हें बिग बॉस 11 ( Bigg Boss 11 ) में बतौर कंटेस्टेंट भी बुलाया गया था। शो में उन्हें होस्ट सलमान खान संग भी मस्ती-मज़ाक करते हुए देखा गया था। साथ ही उन्होंने घर में भी अपने गानों से लोगों का खूब मनोरजंन भी किया था। बात दें दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर ( Dilon Ka Shooter ), स्वैग वाली टोपी ( Sawg Wali Topi ), बापू देदे थोड़ा कैश ( Bapu De De Thoda Cash ) यूट्यूब पर काफी ट्रेंडिंग रहे। पूजा के गाने क्रिंज पॉप से प्रभावित है। जो सुनने में बेहद अजीब लगते हैं। लेकिन बच्चे-बच्चे की जुंबा से इन गानों को आराम से गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है।