इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का टाइटल ट्रैक बज रहा है। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि आज पानी का दवाब अच्छा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है… जोश आ गया… मैंने शाम में भी वाटर एरोबिक्स की शुरुआत कर दी है। पानी की धारा के विपरीत एरोबिक्स करना मजेदार है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।’
ये भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार हुईं सपना चौधरी, साड़ी में तस्वीरें हो रही हैं वायरल धर्मेंद्र का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके जोश की काफी तारीफ कर रहे हैं। 85 साल की उम्र में धर्मेंद्र काफी फिट हैं। एक यूजर ने उनकी तारीफ में कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हर दौर के सबसे महान ऐक्टर हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपने हम सभी की जिंदगी को खूबसूरत यादों से भर दिया है। ईश्वर हमेशा आपकी रक्षा करें।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको कोई हरा नहीं सकता… कभी नहीं। आप 58 साल के लग रहे हैं 85 के नहीं। आज कल जितने भी यंगस्टर्स सेहत के प्रति सजग है, ये सब आपकी ही देन है।’
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी शर्ट में मजबूरी में लगाई थी गांठ, बताई इसके पीछे की पूरी कहानी इससे पहले धर्मेंद्र ने 7 जून को अपना वाटर एरोबिक्स वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, ऊपर वाले के आशीर्वाद और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ… मैंने योग और हल्के-फुल्के एक्सरसाइज के साथ वाटर एरोबिक्स की शुरुआत की है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा आशीर्वाद है। खुश रहें, स्वस्थ और मजबूत रहें।’