20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रेखा का नाम सुनते ही बॉबी देओल के सामने धर्मेंद्र ने की कही ऐसी बात, शर्म से लाल हुए बॉबी

रेखा धर्मेंद्र की अच्छी दोस्त हैं और दोनों के कई फिल्में साथ की हैं। धर्मेंद्र रेखा की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। यहां तक की धर्मेंद्र ने आपकी अदालत में भी रेखा को सोनी कुड़ी बताया था।

2 min read
Google source verification
dharmendra.jpg

धर्मेंद्र को बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्में की है और लगभग सभी बड़े एक्टर्स एक्ट्रेस के साथ उन्होनें काम भी किया। अपने से छोटी उम्र की हेमा मालिनी ( Hema Malini ) से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी रचाई है। हेमा मालिनी औऱ रेखा में काफी अच्छी दोस्ती हैं। हेमा को रेखा अपनी बड़ी बहन का दर्जा देती हैं। धर्मेंद्र और रेखा ने कई फिल्मों में साथ में काम किया हैं धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। धर्मेंद्र को कभी भी कुछ भी कहने में असहजता नहीं लगती। धर्मेंद्र अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटते।

ऐसा ही कुछ हुआ था, जब साल 2018 में वह अपनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का प्रमोशन कर रहे थे। धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद थे। तभी मीडिया ने रेखा का जिक्र कर दिया। फिर क्या था, हीमैन तो हीमैन उनके मुंह से निकल गया, आए हाए! ये सुनते ही उनके पास बैठे बॉबी शर्म से लाल हो गए।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में नहाने को मजबूर हो गई थीं जया प्रदा, ये थी वजह

रेखा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वहीं धर्मेंद्र को अपने दौर का सबसे रोमांटिक हीरो माना जाता हैं। धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि रेखा उनकी बहुत पुरानी सहेली हैं। दरहसल हेमा रेखा को आपनी बहन मानती हैं। हेमा मालिनी के कारण ही रेखा की दोस्ती 19 साल बड़े धर्मेंद्र से भी हो गई थी। ऐसे तो रेखा और धर्मेंद्र ने बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया, लेकिन 1979 में रेखा की आई फिल्म कर्तव्य उस दौर की सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में रेखा ने अपने से 19 साल बड़े धर्मेंद्रके साथ बहुत ही बोल्ड सीन दिये थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छी लड़की हैं, वह आज भी लड़की ही हैं। इससे पहले भी धर्मेंद्र ने आपकी अदालत में रेखा को सोनी कुड़ी बताया था।

दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया। धर्मेंद्र और रेखा ने साथ में झूठा सच, कहते हैं मुझको राजा, कीमत, बाजी, कर्तव्य, राम बलराम, जान हथेली पे, कसम सुहाग की, जानी दोस्त, गजब, कहानी किस्मत की फिल्में की हैं। आखिरी बार रेखा ने ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में धर्मेंद्र के साथ काम किया। रेखा, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दोस्ती आज भी वैसे ही चल रही हैं। बहुत बार इन तीनों को एक साथ देखा जाता है।

यह भी पढ़ें-‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा?