दरअसल, धर्मेंद्र ने वैलेंटाइन डे ( Valentine day ) के दिन नया रेस्टोरेंट ( Open New Restaurants ) खोला था। जिसका नाम उन्होंने He-Man रखा था। लेकिन कुछ समय बाद ही खबरें आने लगी कि उनके रेस्टोरेंट को सील ( Sealed dharmendra restrutant ) कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्टोरेंट को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया था। इस रेस्टोरेंट पर नगर निगम ने भी कार्रवाई है। नगर निगम अधिकारी रेस्टोरेंट पहुंचे और उन्होंने मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस लगा दिया। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ही मैन ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक ( Men Group of director ) विकास चौधरी ( Vikas Chaudhary ) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत दर्ज करवाते हुए उन्होंनने कहा कि उनके पास रेस्टोरेंट में ,वर्कर के तौर पर नवजोत ( Navjot ) नाम का शख्स कार्य करता था, लेकिन उसने खुद को जीएम बताते हुए फर्जी लेटर हेड व मोहरें ( Fake letter ) आदि का प्रयोग किया और अधिकारियों को गुमराह करना शुरू कर दिया।मई 27 2020 को उसने खुद को रेस्टोरेंट का पार्टनर घोषित कर दिया। उसने नकली एग्रीमेंट तैयार कर डेढ़ करोड़ रुपये की मांग भी की। यही नही उन्होंने जनरल मैनेजर ( Genernal Manager ) को आत्महत्या करने की धमकी भरा मेल भी किया। 18 मई को रेस्टोरेंट पर कब्जा करते हुए गार्ड को खूब मारा-पीटा गया। पुलिस ने मामले के खिलाफ शिकायत दर्जा कर ली थी। जिसके बाद गुनाहगारों ने सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने यह सब पैसे हासिल करने की वजह से किया।