बॉलीवुड

’87 साल की उम्र में लिपलॉक आपको अजीब नहीं लगा?’ जानिए जवाब में क्या बोले धर्मेंद्र

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: धर्मेंद्र ने फिल्म में अपने और शाबाना आजमी के किसिंग सीन का एक्सपीरियंस बताया है।

Jul 30, 2023 / 11:21 am

Priyanka Dagar

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपने और शबाना आजनमी के किसिंग सीन को लेकर तोड़ी चुप्पी

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण जौहर (Karan Johar) निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ही साथ धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी प्रमुख किरदारों में हैं। वहीं फिल्म में 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना आजमी का किसिंग सीन भी है जो उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है ऐसे में धर्मेंद्र ने इसपर अपना रिएक्शन दिया और इस सीन को शूट करने का अपना एक्सपीरियंस भी बताया है।
Dharmendra एक न्यूज चैनल से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ‘मुझे सुनने को मिल रहा है कि मेरा और शबाना का किसिंग सीन दर्शकों के लिए सरप्राइज रहा है और उसे वो पसंद कर रहे हैं। मुझे लगता है कि लोग इसके लिए तैयार नहीं थे और ऐसे में उन्हें ये सरप्राइज अच्छा लगा है। इससे पहले आखिरी बार मैंने नफीसा अली (Nafisa Ali) के साथ फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (Life In A Metro) के लिए किसिंग सीन किया था और उस वक्त भी लोगों ने उसकी काफी तारीफ की थी।’
धर्मेंद्र ने बातचीत में आगे कहा, ‘जब करण जौहर ने हमें ये सीन बताया था तो मैं एक्साइटिड नहीं था। हम समझे थे कि ये फिल्म की जरूरत है और उसे जबरदस्ती नहीं जोड़ा गया है। वहीं मुझे ये भी लगता है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है और आप किसी भी उम्र में किस करके अपने प्यार को जाहिर कर सकते हो। शबाना और मुझे किसी भी तरह से अजीब नहीं महसूस हुआ और हमने आराम से इस सीन को किया।’
धर्मेंद्र ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को शानदार फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि करण एक अच्छे डायरेक्टर हैं। रणवीर सिंह जबरदस्त एक्टर हैं और आलिया काफी नेचुरल हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह जया और शबाना के काम से भी काफी इम्प्रेस हुए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ’87 साल की उम्र में लिपलॉक आपको अजीब नहीं लगा?’ जानिए जवाब में क्या बोले धर्मेंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.