scriptDharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी | Dharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay | Patrika News
बॉलीवुड

Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी

‘शोले’ ( Sholay ) फिल्म को लेकर फिर सामने आया नया किस्सा
फिल्में जय के किरदार के लिए धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने दिया था अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का

Dec 31, 2020 / 11:49 pm

Shweta Dhobhal

Dharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay

Dharmendra Gave Amitabh Bachchan Name For The Film Sholay

नई दिल्ली। आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ ( Sholay ) को लेकर आए दिन कई किस्से सामने आते रहते हैं। जिन्हें सुन दर्शक भी काफी हैरान हो जाते हैं। जैसा कि हाल ही में इसी फिल्म को लेकर यह बात सामने आई थी कि एक सीन में धर्मेंद्र ( Dharmender ) ने असली बंदूक से फायरिंग कर दी थी और गोली अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के कान करीब से निकल गई थी। इस घटना में वह बाल-बाल बचे थे। वहीं इस फिल्म के बाद से आज भी जय और वीरू की जोड़ी की मिसाल दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई कैसे? तो आइए आपको यह राज बताते हैं।

यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan ने पत्नी जया को लेकर किया खुलासा, बताया- ‘कैसे पकड़ती हैं गलत नियत वाले लोगों को

amit_3.jpg

दरअसल, फिल्म ‘शोले’ में जय के रोल में अमिताभ बच्चन को लेने के लिए रमेश सिप्पी से सिफारिश धर्मेंद्र ने ही की थी। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी इस बात को माना लेकिन कही सालों बाद। इस मामले में धर्मेंद्र भी अमिताभ को तंज कसते हुए सुनाई दिए। धर्मेंद्र ने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘अमिताभ अब कहते हैं कि धर्मेंद्र ने उन्हें रिकमेंड किया था। आज वह जहां हैं और वहां से इस बात को कहते हैं तो लोग उनकी महानता के बारे में बात करते हैं। इससे पहले उन्होंने कभी यह बात नहीं कही। इसलिए अब जब वह यह बात कहते हैं तो लोग कहते हैं कि वह महान हैं, वह नधहीं।’

यह भी पढ़ें

80 के दशक की वो पांच फेमस अभिनेत्रियां जो लोगों के दिलों पर करती थीं राज, बुढ़ापे में अब दिखतीं हैं कुछ ऐसी

amit_4.jpg

आपको बता दें कि यह फिल्म आज भी लोगों की मन पंसदीदा महले की तरह ही स्थान रखती है। इस फिल्म में संजीव कुमार ( Sanjeev Kumar ), अमजद खान ( Amjad Khan ), हेमा मालिनी ( Hema Malini ), जया भादुड़ी ( Jaya Badhuri ), अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। यह एक फिल्म है कि जिसके गाने से लेकर डायलॉग्स और हर किरदार जमकर वायरल हुआ था। आज भी दर्शक इस फिल्म के गाने गुनगुनाते हुए सुनाई देते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dharmendra की वजह से Amitabh Bachchan को मिला था इस फिल्म में बड़ा रोल, सालों बाद भरी थी हामी

ट्रेंडिंग वीडियो