बॉलीवुड

Dharmendra:- धर्मेंद्र ले रहे प्रकृति का लुत्फ, बोले डिप्रेशन को डिप्रेशन दो

धर्मेंद्र ले रहे प्रकृति का लुत्फ, बोले डिप्रेशन को डिप्रेशन दो…

Jun 17, 2020 / 09:40 am

Subodh Tripathi

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फार्म हाउस पर प्रकृति का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं । उन्होंने इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है। ‘डिप्रेशन को डिप्रेशन दे दो…… हसरतों से कहो….. हद में रहे ……कोरोना की…. फुर्सत कोरोना से ……फुर्सत मिल कर रहेगी।’
धर्मेंद्र ने इस वीडियो और कैप्शन के माध्यम से लोगों को डिप्रेशन से बचने की सलाह दी है। वह वीडियो में कह रहे हैं कि ‘गाय घास चर रही है और मैं ठंडी सेवइयां खा रहा हूं, आप सब कैसे हैं , कोरोना से बचकर रहिये ।लव यू ऑल….।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था। ‘ प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी, ना कभी मिला तुमसे, पर तेरे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा, यह सुंदर सा शो बिजनेस बहुत ही क्रूर है। मैं आपके असहनीय दर्द की कल्पना कर सकता हूं , मैं आपको प्यार करने वालों, परिवार और दोस्तों के दर्द को साझा करता हूं । धर्मेंद्र ने इसी के साथ सुशांत का एक फोटो भी शेयर किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dharmendra:- धर्मेंद्र ले रहे प्रकृति का लुत्फ, बोले डिप्रेशन को डिप्रेशन दो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.