फैंस जानना चाहते है उनके पोस्ट करने के पीछे की वजह
इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो रहे हैं और लगातार पूछ रहे हैं कि ‘आखिर हुआ क्या है?’ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। जिन्हें देखने के बाद फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं और वो जानना चाहते है कि उनके इस तरह के पोस्ट करने के पीछे की वजह क्या है?
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने अपने पहले पोस्ट में अपनी जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “साथ जो सांस थी, जाने क्यों, उसे साथ ने अचानक हाथ छोड़ दिया… हाहा।” इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और इमोशनल करने वाला पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “फसलों का अहसास तब हुआ, जब मैंने कहा “ठीक हूं” और उसने मान लिया। रूह से लिखा प्रवीण का मैंने हमेशा रूह से पढ़ा।”
फैंस ने किया सवाल आखिर हुआ क्या है धर्म सर
इसके बाद यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा, “धर्म साहब उदास मत हो आप महान हो।” दूसरे यूजर्स ने लिखा, धर्म सर आप बॉलीवुड की जान, शान, मान और अभिमान हो।” एक और यूजर्स ने लिखा, आप तब भी शानदार दिखते थे, और अब भी, आपमें अद्भुत सकारात्मकता है, भगवान आपको स्वस्थ और खुश रखें।” इसी दौरान एक फैंस ने पूछा, “धर्म सर आखिर हुआ क्या है?”
फिलहाल फैंस के सवालों का एक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं एक्टर की बेटी ईशा देओल ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ‘लव यू’ कहा है। पोस्ट की हुई तस्वीर में धर्मेंद्र गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं। बता दें कि धर्मेन्द्र जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है।