ड्रीमगर्ल ने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर शनिवार को सुबह-सुबह ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट किया जिसपर उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र को “शुभ प्रभात, धरम जी (धर्मेद्र) लिखा।” इसके बाद आगे लिखा कि “मैंने लंबे समय बाद शादी की सालगिरह की पूर्वसंध्या पर एक-दूसरे के साथ आराम करते हुए समय बिताया।” उन्होंने लिखा कि साथ समय बिताना ही प्यार है।
हेमा आगे लिखती हैं कि, “आज (शनिवार) हमारी शादी की सालगिरह है।” बतादें कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी ने साथ मिलकर ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्में की । इसके बाद, सन 1980 में दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे।