बॉलीवुड

Dharmendra Birthday Special:’मैं तेरा खून…’, 89 साल के हुए हीमैन, यह 5 डायलॉग्स सबकी जुबान पर

Dharmendra Birthday: ‘फूल और पत्थर’ (1966) में उनके निभाए गए किरदार ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नामांकित किया गया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मुंबईDec 08, 2024 / 01:18 pm

Vikash Singh

बॉलीवुड के शान, हीमैन धर्मेंद्र का नाम सुनते ही सिनेमा लवर्स के दिलों में एडवेंचर और एक्साइटमेंट की बिजली की तरह लहर दौड़ने लगती है। आज यानी 8 दिसंबर को बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी एक्टिंग, फिल्मों के लिए कमिटमेंट ने उन्हें सिनेमा के गोल्डन एरा का अटूट हिस्सा बनाया। आइए इस मौके पर उनकी जिंदगी, करियर और उनके 5 सबसे प्रसिद्ध डायलॉग्स पर नजर डालते हैं।

धरम सिंह देओल ने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में ली एंट्री

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है। एक साधारण परिवार में पले-बढ़े धर्मेंद्र को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वे बड़े होकर सिनेमा का हिस्सा बनेंगे।
1958 में उन्हें ‘फिल्मफेयर न्यू टैलेंट अवार्ड’ मिला, जिसके बाद बॉलीवुड में उनका सफर शुरू हुआ। 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के जरिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद तो धर्मेंद्र ने अपनी अभिनय क्षमता और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस से सभी का दिल जीत लिया।
dil bhi tera hum bhi tera

सिनेमा का गोल्डन एरा और धर्मेंद्र, रोमांटिक हो या एक्शन सबमें मास्टरी

धर्मेंद्र का करियर 60, 70 और 80 के दशक में चरम पर रहा। उनकी अदाकारी में एक सादगी थी जो हर वर्ग के दर्शकों को भाती थी। रोमांटिक किरदार हो, एक्शन हीरो हो, या फिर कॉमेडी के रोल, धर्मेंद्र ने हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सत्यकाम’, ‘यादों की बारात’, और ‘फूल और पत्थर’ शामिल हैं।
sholey movie
‘फूल और पत्थर’ (1966) में उनके निभाए गए किरदार ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नामांकित किया गया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी फिल्म ‘शोले’ (1975) आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है।
phool aur patthar

धर्मेंद्र के दोनों बेटे एक्टर और पत्नी ड्रीम गर्ल हैं सांसद

धर्मेंद्र न केवल फिल्मों में बल्कि अपने परिवार में भी हीरो हैं। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, दोनों ही उनके जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं।
dharmendra with son

धर्मेंद्र के 5 फेमस डायलॉग्स जो आज भी सिनेमा लवर्स के जुबान पर रहते हैं

धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से जितनी लोकप्रियता पाई, उतने ही प्रसिद्ध उनके डायलॉग्स भी हुए। उनके डायलॉग्स ने उनकी फिल्मों को जीवंत बना दिया और उन्हें हमेशा के लिए पॉपुलर कर दिया। आइए उनके 5 सबसे यादगार डायलॉग्स पर फोकस डालते हैं:
  1. “कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा!”
    • फिल्म: शोले (1975)
      इस डायलॉग को गुस्से और दुश्मनों से बदला लेने के लिए अचूक बाण माना गया। स्ट्रीट फाइट में आज भी इसको बोलते ही सामने वाले की रूह कांप जाती है।  यह आज भी भारतीय सिनेमा का सबसे प्रसिद्ध डायलॉग्स में से एक है।
  1. “बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना!”
    • फिल्म: शोले (1975) वीरू का यह डॉयलाग न केवल फिल्म में बल्कि असल जिंदगी में भी कई बार बोलै जाता है। 
  2. “ओए, इलाके कुत्तों का होता है, शेर का नहीं।”
    • फिल्म: यमला पगला दीवाना
  3. “कुत्ते कमीने, तू मुझसे बचकर नहीं जा सकता। मैं तेरा खून पी जाऊंगा।”
    फिल्म: यादों की बारात (1973)
  1. “मर्द का दिल उसी के पास होता है जिसकी मां के दूध में दम होता है

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और कई नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र की एक्टिंग और उनका कमिटमेंट आने वाली पीढ़ियों के लिए मोटिवेशन है। वे भारतीय सिनेमा के ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कई दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन किया और आज भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उनके सम्मान में कई पुरस्कार दिए गए, जिनमें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और अन्य नेशनल अवार्ड शामिल हैं।
life time achievement award

धर्मेंद्र के 89 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं। उनका जीवन और करियर हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने की स्ट्रांग विलपॉवर रखता है।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dharmendra Birthday Special:’मैं तेरा खून…’, 89 साल के हुए हीमैन, यह 5 डायलॉग्स सबकी जुबान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.