PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ
•Jul 23, 2018 / 08:17 am•
Riya Jain
बॅालीवुड के चॅाकलेटी बॅाय शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की हाल ही में फिल्म धड़क रिलीज हुई है। पहले ही दिन फिल्म ने बाकी सभी फिल्मों के पीछे छोड़ बड़े पर्दे पर बंपर ओपनिंग की। और अब ईशान काम से थोड़ा ब्रेक लेकर आजकल फुटबॅाल खेल रहे हैं।
खास बात यह है कि उनका साथ देने के लिए इस बार उनके साथ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी हैं। इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि धोनी और ईशान कितनी डेडिकेशन के साथ मैच खेलने में जुटे हैं।
आपको बता दें धोनी को फुटबॅाल खेलने में भी काफी दिलचस्पी है। क्रिकेट में आने से पहले वह वो गोलकीपर हुआ करते थे।
इन दिनों धोनी मुंबई आए हुए थे। दरअसल वह प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी अटेंड करने आए थे। उनकी पत्नी साक्षी और पूर्णा बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
अगर ईशान की बात की जाए तो बता दें धड़क उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह फिल्म बियोन्ड दी क्लाउड्स में भी काम कर चुके हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ