बॉलीवुड

Devara Advance Booking: ‘देवरा’ पहले दिन कलेक्शन की लाएगी आंधी! एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड

Devara Advance Booking Start: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा की एडवांस बुकिंग से हंगामा मचा हुआ है। फिल्म पहले दिन ही धांसू कलेक्शन करेगी।

मुंबईSep 19, 2024 / 11:13 am

Priyanka Dagar

Devara Advance Booking

Devara Advance Booking: टॉलीवुड की फिल्म देवरा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस उस समय खुश हो गए जब खबर आई कि देवरा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की पहले दिन ही इतनी टिकट बिक गई हैं कि ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आतंक काटेगी। फिलहाल देवरा की एडवांस बुकिंग इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में शुरू हो चुकी है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले स्टार्ट होती है तो वहीं, विदेशों में काफी समय पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू की जाती है। ऐसा ही फिल्म देवरा के साथ भी हो रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और रिलीज से पहले ही फिल्म देवरा ने एडवांस बुकिंग में शानदार रिकॉर्ड बना डाला है।आइए जानते हैं कि अब तक देवरा (Devara) की कितनी टिकट सोल्ड हो चुकी हैं। 

फिल्म देवरा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू (Devara Advance Booking)

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा की एडवांस बुकिंग संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए (USA) में शुरू हो चुकी है। 6 साल के बाद एक्टर जूनियर एनटीआर कोई सोलो मूवी लेकर आ रहे हैं। इससे पहले वह RRR जैसी एक बड़ी हिट फिल्म दे चुके हैं। लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट तब बड़ी जब देवरा के ट्रेलर का ट्रेलर सामने आया। भारत के अलावा यूएसए में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। 

फिल्म देवरा की भारत में भी जल्द शुरू होंगी बुकिंग

Koimoi की एक रिपोर्ट के अनुसार, USA में देवरा की लगभग 46,000 टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुकी हैं, जिनसे मेकर्स को मोटी कमाई भी हो गई है। रिलीज से 10 दिन पहले किसी भी फिल्म की इतनी संख्या में टिकटों की एडवांस बुकिंग कमाई के मामले में सुनामी का साफ संकेत है। फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। फिलहाल भारत में अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। 
यह भी पढ़ें

ऋतिक रोशन और बहन सुजैन के तलाक पर भाई जायद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- शहर में शादियां मुश्किल…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Devara Advance Booking: ‘देवरा’ पहले दिन कलेक्शन की लाएगी आंधी! एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.