देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक काफी दमदार और रॉ लग रहा है। सिगरेट पीते हुए शाहिद का स्टाइल और एटीट्यूड कमाल का दिख रहा है, जिसमें पावर और रफनेस साफ झलक रही है। पोस्टर को और दमदार बनाता है बैकग्राउंड में 90 के दशक के आइकॉनिक अमिताभ बच्चन की झलक। ये नॉस्टेल्जिया के साथ एक गहराई भी जोड़ता है।
यह भी पढ़ें
Upcoming Movies: 2025 के पहले महीने में होगा फुल एंटरटेनमेंट, अजय देवगन से लेकर अक्षय की फिल्में होंगी रिलीज
देवा का फर्स्ट लुक
शाहिद का दमदार लुक और बच्चन की ताकतवर मौजूदगी साथ में मिलकर फिल्म के इंटेंस और धमाकेदार होने की ओर इशारा करती है। इससे शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। यह भी पढ़ें