फैन पर बुरी तरह भड़कीं बेबो, लोग बोले- ‘जिनकी वजह से हिट हुईं उन्हीं को Attitude दिखा रही हो’ अंग्रेजी मीडियम फिल्म में इरफान खान (चंपक) एक पिता के रोल में हैं। वहीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने उनकी बेटी (तारीका) का किरदार निभाया है। दोनों पिता-बेटी राजस्थान में रहते हैं, लेकिन तारीका का सपना है कि वो लंदन (London) की यूनिवर्सिटी में पढ़े। ऐसे में बेटी के इस सपने को पूरा करने का जिम्मा चंपक ले लेता है, जिसमें उसका साथ देता है उसका भाई घसीटेराम (दीपक डोबरियाल) । फिल्म यही से आगे बढ़ती है कि कैसे चंपक और घसीटेराम तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर लंदम पहुंचते हैं और तारीका का एडमिशन कराते हैं।
फिल्म में सभी एक्टर्स ने कमाल की एक्टिंग की है। लेकिन उलझी हुई कहानी फिल्म को खराब कर देती है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन ‘अंग्रेजी मीडियम’ के मेकर्स ने तय तारीख में ही फिल्म को रिलीज किया और जहां सिनेमाघर बंद हैं वहां इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया जाएगा।