बॉलीवुड

दिल्ली के सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद, इरफान खान के अलावा इन बड़े स्टार्स को होगा भारी नुकसान

दुनियाभर में इस वक्त खतरनाक वायरस कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ है। कोरोना से दुनिया भर में 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है

Mar 12, 2020 / 06:40 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: दुनियाभर में इस वक्त खतरनाक वायरस कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ है। कोरोना से दुनिया भर में 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो चुकी है। इसी के चलते दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1238082483419144194?ref_src=twsrc%5Etfw
सिनेमाघरों के अलावा जिन-जिन स्कूलों व कॉलेजों में एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए बड़ा घाटा है। इसका सबसे ज्यादा असर कैंसर से जूझ रहे एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) को होने वाला है। ‘अंग्रेजी मीडियम’ इसी शुक्रवार यानि कल रिलीज हो रही है। लेकिन दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्म को बड़ा घाटा होने की बात सामने आ रही है।
इसके अलावा इस महीने 20 मार्च को ‘संदीप और पिंकी’ फरार रिलीज होनी है । इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज होगी। ऐसे में इन फिल्मों की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिल्ली के सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद, इरफान खान के अलावा इन बड़े स्टार्स को होगा भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.