https://www.patrika.com/bollywood-news/actress-rakul-preet-singh-refused-to-take-drugs-in-ncb-inquiry-6422028/
जानकारी के अनुसार कोर्ट ने पीसीआई एनबीए और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से 15 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में रकुल की शिकायत पर लिए गए फैसले, कार्रवाही और रिपोर्ट की क्या स्थिति है। इसे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। वहीं इस पूरे मामल में अभिनेत्री का कहना है कि मीडिया में चल रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है। रकुल के वकील ने मीडिया कवेरज पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें इस पूरे मामले अब मेल स्टार्स का नाम भी सामने आ रहा है। जिसमें शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर और डीनो मोरिया का नाम तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है।