बॉलीवुड

Indian Army की छवि बिगाड़ने वाले निर्माताओं पर रक्षा मंत्रालय नाराज, उठाया ये कदम

रक्षा मंत्रालय ( Defence Ministry ) ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( Central Board of Film Certification ) (सीबीएफसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ( Information and Broadcasting Ministry ) (आइएंडबी) और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इनफोरमेशन टेक्नोलोजी मंत्रालय ( Electronics and Information Technology ) (आइटी) को पत्र लिखकर कहा है कि सेना पर आधारित दृश्यों के लिए प्रोडक्शन हाउस को एनओसी लेने को कहें।

Aug 01, 2020 / 05:24 pm

पवन राणा

मुंबई। निर्माता एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) की ट्रीपल एक्स सीरीज ( XXX: Uncensored 2 ) मूवी और अन्य में भारतीय सेना के चित्रण को लेकर उठी आपत्तियों के बाद रक्षा मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। मंत्रालय ने सेना की छवि को बिगाड़ने वाले कंटेंट पर लगाम लगाने की दिशा में पहल की है।

रक्षा मंत्रालय ( Defence Ministry ) ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( Central Board of Film Certification ) (सीबीएफसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ( Information and Broadcasting Ministry ) (आइएंडबी) और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इनफोरमेशन टेक्नोलोजी मंत्रालय ( Electronics and Information Technology ) (आइटी) को पत्र लिखकर कहा है कि सेना पर आधारित दृश्यों के लिए प्रोडक्शन हाउस को एनओसी लेने को कहें। बताया जाता है कि यह कदम हाल ही की कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में जवानों के चित्रण और सेना की यूनिफॉर्म को असम्मानजनक रूप से दिखाए जाने की शिकायतों के बाद उठाया है।

 

रक्षा मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय को बताया गया है कि कुछ प्रोडक्शन हाउस आर्मी थीम की फिल्में बना रहे हैं जिसमें भारतीय सेना की छवि को खराब किया जा रहा है। ऐसी मूवीज और वेब सीरीज के प्रोडयूसर्स को प्रसारण से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेने को कहा गया है। साथ ही पत्र में सलाह दी गई है कि रक्षा सेनाओं की छवि को खराब करने या उनकी भावनाओं को आहत करने वाली दृश्यों को रोका जाए।


गौरतलब है कि पिछले दिनों निर्माता एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के शो ‘XXX: Uncensored 2’ के कुछ दृश्यों में भारतीय सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे। बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाउ ने इसे लेकर केस भी दायर किया था। इस विवाद पर एकता ने एक बयान में सफाई दी थी कि ‘XXX: Uncensored 2’ के कुछ सीन्स में आपत्तिजनक चीजें दिखाना चूक थी। यह हमारे द्वारा नहीें बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि ऑल्ट बालाजी में उनकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की वजह से ऐसे दृश्यों का अवलोकन नहीं किया गया। देखा होता तो, जरूर हटवा दिया जाता। जब शिकायत हुई तो तुरंत फैसला लेकर गलती सुधारी गई। एकता ने अपने प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी कीर तरफ से माफी मांगते हुए कहा था कि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म इंडियन आर्मी का सम्मान करता है। सेना ना केवल हमारी रक्षा के लिए अपना सर्वस्व खतरे में डालते हैं बल्कि यह एक सम्मानीय और अनुशासित संगठन है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Indian Army की छवि बिगाड़ने वाले निर्माताओं पर रक्षा मंत्रालय नाराज, उठाया ये कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.