दरअसल, उस फोटो पत्रकार का नाम विरल भयानी ( Photographer Viral Bhayani) है। विरल ने सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था। इस वीडियो में सुशांत के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए दिखाया गया था। साथ में विरल ने जो कैप्शन लिखा हुआ था, उसपर दीपिका पादुकोण भड़क उठीं। विरल ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे द्वारा ली गईं और पोस्ट की गई फोटो और वीडियो को मेरी अनुमति के बिना कई भी इस्तेमाल न करें।’
इस पर दीपिका ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, ‘ठीक है। लेकिन आपके लिए इस वीडियो को लेना सही है और आपने इसे पोस्ट भी किया, वह भी सुशांत और उनके परिवार की अनुमति के बिना।’ दीपिका के इस कमेंट के बाद अब विरल भयानी ने ट्वीट (Viral Bhayani Tweet) कर अपनी बात कही है।
विरल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप अपनी पार्टी के लिए लोगों को बुलाते हैं, लेकिन तब क्या जब वही व्यक्ति मर जाता है? यह एक मतलबी इंडस्ट्री है, मैंने बहुत से अंतिम संस्कार देखे हैं और वहीं एक रजा मुराद या अशोक पंडित है जो हमेशा सम्मान देने के लिए आते हैं।’ विरल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बहुत सारे टीवी चैनल और मीडिया हाउस अंतिम संस्कार का लाइव कवरेज कर रहे थे और उनमें से कोई भी किसी भी दिशा- निर्देश का पालन नहीं कर रहा था, लेकिन आखिर में पत्रकारों पर ही भड़का जाता है।’