बॉलीवुड

दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर देख इस ब्रिटिश एक्टिविस्ट की रुक गई सांसें, लिखा ऐसा इमोशनल नोट

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने आगामी फिल्म ‘छपाक’ Chhapak Movie के ट्रेलर से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। उनकी यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर मालती Malti की दिल दहला देने वाली कहानी बयां करेगी….

Dec 13, 2019 / 05:57 pm

भूप सिंह

Katie Piper

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने आगामी फिल्म ‘छपाक’ Chhapak Movie के ट्रेलर से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। उनकी यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर मालती Malti की दिल दहला देने वाली कहानी बयां करेगी। फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल Lakshmi Agarwal की रियल लाइफ पर बेस्ड है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल Rangoli Chandel के ‘छपाक’ के ट्रेलर की तारीफ करने के बाद अब ब्रिटिश एक्टिविस्ट कैटी पाइपर British activist Katie Piper ने ‘छपाक’ का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, मैं दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ का ट्रेलर देख रही हूं, इस मैंने 4 से 5 बार देखा है ताकि मैं इसे महसूस कर सकूं, ट्रेलर देखकर मेरी सांसें थम गई हैं।

 

फिल्म की जानकारी देते हुए कैटी ने लिखा,’फिल्म दिखाती है कि असल में एसिड अटैक सर्वाइव करना क्या होता है, असल जिंदगी की कहानी पर आधारित ये फिल्म मालती की दर्दनाक मेडिकल जर्नी और न्याय के लिए लड़ाई की कहानी बताती है, ये जंग उस अटैकर के खिलाफ है जो मालती का रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं कर पाया, मालती का चेहरा हमेशा के लिए खराब हो गया है मगर उसकी आत्मा नहीं।’

 

View this post on Instagram

Chhapaak @deepikapadukone new movie Watching this trailer took my breath away. I had to watch 3/4 times for it all to sink in. This film explores what it really means to survive an acid attack in Indian. Based on true events the film follow Maltis traumatic medical journey and her fight for justice in a legal battle against her attacker a man who couldn’t cope with her rejecting his advances. Maltis face is permanently scarred but not her spirit, that is unbreakable. An untold story of trauma and triumph. Directed by: Meghna Gulzar Produced by: FOX STAR STUDIOS | KA PRODUCTIONS | MRIGA FILMS Written by: ATIKA CHOHAN MEGHNA GULZAR Starring: DEEPIKA PADUKONE VIKRANT MASSEY Releasing on: ‪10th JANUARY 2020‬ @deepikapadukone @vikrantmassey87 @meghnagulzar @thelaxmiagarwal @toalokdixit @foxstarhindi @mrigafilms @_kaproductions

A post shared by K A T I E P I P E R (@katiepiper_) on

कैटी के इंस्टा पोस्ट को दीपिका ने रीपोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। दीपिका ने लिखा, ‘इसे आगे शेयर करने के लिए धन्यवाद, आशा करती हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे।’
chhapak.jpg

गौरतलब है कि कैटी पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने साल 2008 में एसिड से हमला कर दिया था। इससे उनका चेहरा खराब हो गया था साथ ही उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई। अब वह एक सोशल एक्टिविस्ट हैं।

मेघना गुलजार डायरेक्ट फिल्म ‘छपाक’ अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेस्सी भी मुख्य किरदार में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर देख इस ब्रिटिश एक्टिविस्ट की रुक गई सांसें, लिखा ऐसा इमोशनल नोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.