

इस ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर पर कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, ‘पूरी रात लगा रहा… अपनी लाइब्रेरी साफ की। किताबों की गंध, धूल और खुशियों से थोड़ा सना हूं…’। शाहरुख की इस फोटो पर कई कमेंट्स आए। लेकिन दीपिका ने शाहरुख का यह ट्वीट रीट्वीट किया और लिखा, ‘हैलो, तुम मुझे फोन करने वाले थे!’ यह ट्ववीट एक्ट्रेस ने रात को 1 बजकर 20 मिनट पर किया।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह रणवीर सिंह की ’83’ में उनकी पत्नी बनी नजर आएंगी।