क्यों छोड़ देंगी दीपिका पादुकोण अपना घर? (Deepika Padukone Home)
दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद अब फैसला लिया है कि वह जिस घर में रह रही है उसे खाली कर देंगी। दरअसल, एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद नया घर खरीदा है। दीपिका का नया घर उनकी सासू मां और रणवीर सिंह की मम्मी अंजू भावनानी के मुंबई के बांद्रा वाले घर के ठीक बराबर में है। इसमें रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी भी अपने हसबैंड जुगजीत सिंह के साथ किराए पर रहती हैं। यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की बदली जिंदगी, डिलीवरी के बाद बोलीं- खाना…
दीपिका पादुकोण के नए घर की कीमत (Deepika Padukone New House Price)
खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण का नया घर बांद्रा की सागर रेशम कॉर्पोरेटिंग हाउसिंग सोसाइटी में है। इस सोसाइटी में 4BHK और 5 BHK अपार्टमेंट हैं। दीपिका का फ्लैट 15वीं मंजिल पर है। दीपिका के इस घर की कीमत 17.73 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस प्रॉपर्टी के लिए एक्ट्रेस ने 1.07 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटी भरी है। यह भी पढ़ें