दीपिका और मेघना ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा कि हमारा मानना है कि यह हमारी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए हमारी ओर से असंवेदनशील होगा, जब देश और शहर भावनात्मक उथल-पुथल और अशांति से गुजर रहे हों। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और हमारी अनुपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा पर अफसोस करते हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में प्रोटेस्ट चल रहा है।
वहीं अगर फिल्म ‘छपाक’ की बात करें तो यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी ( Vikrant Massey ) भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।