दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Deepika Padukone Instagram Picture) से एक तस्वीर शेयर की है, जोकि मुंबई (Mumbai) शहर की है। इस तस्वीर को खुद दीपिका ने क्लिक किया है। बालकनी से ली गई फोटो में मुंबई का शानदार दृश्य देखने को मिल रहा है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फोटो को शेयर कैप्शन में लिखा, “मैक्सिमम सिटी।” साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा नो फिल्टर। दीपिका द्वारा ली गई इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर अबतक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं। इससे पहले वह अपने खाने की स्किल भी दिखा चुकी हैं। वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपने चेहरे पर मास्क (Deepika Wearing Face Mask) लगाए नजर आई थीं। उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak) में नजर आई थीं। यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi agarwal) पर आधारित थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं आने वाली फिल्मों में दीपिका रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की जीत की यह कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी। इसके अलावा दीपिका शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।