बॉलीवुड

कई दिनों बाद ‘छपाक’ को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, लक्ष्मी अग्रवाल संग पोस्ट की तस्वीर

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने लक्ष्मी अग्रवाल संग ( Laxmi Agarwal ) की तस्वीर पोस्ट
इंस्टग्राम पर लिखा इमोश्नल पोस्ट

Feb 19, 2020 / 02:57 pm

Shweta Dhobhal

दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रावल संग पोस्ट की तस्वीर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिनों बाद फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) को लेकर पोस्ट शेयर किया है। दीपिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दीपिका संग लक्ष्मी अग्रवाल ( Laxmi Agarwal ) भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई फोटोज अपडेट की हैं। इन सभी तस्वीरों में दीपिका और लक्ष्मी अलग-अलग पोज दे रही है। दोनों ने ही एक जैसे कपड़ो पहने हुए हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने इमोशनल पोस्ट लिखा है- कि ‘छपाक’ असल में मेरे करियर की सबसे मुश्किल मूवी थी। ये मेरे लिए केवल फिल्म नहीं बल्कि ये एक आंदोलन है जिसने खूबसूरती की असली परिभाषा और हमारी समझ को सुधारने के लिए चुनौती देने में कामयाब रही। इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा जिन सबसे खूबसूरत लोगों को हमने जाना है, वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने असल में संघर्ष के बाद भी अपना रास्ता ढूंढ निकाला। ऐसे व्यक्तियों की हमेशा प्रशंसा करनी चाहिए। क्योंकि जिंदगी में इतना कुछ होने के बावजूद भी उनके अंदर जीवन को समझने की ताकत है।

बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) की रिलीज़ से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू ( JNU ) में हुए स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से चर्चा में रही थीं। इसके बाद उनको और उनकी फ़िल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। जिसका असर साफ उनकी फिल्म पर दिखाई दिया

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कई दिनों बाद ‘छपाक’ को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, लक्ष्मी अग्रवाल संग पोस्ट की तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.