मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से जब एनसीबी ने पूछा कि माल है क्या? इसका क्या मतलब है? तो अभिनेत्री ने सफाई देते हुए बताया कि ‘हां उन्होंने माल है क्या पूछा था लेकिन असल में माल का मतलब वह नहीं है जो लोग समझ रहे हैं। माल उनका सिगरेट के लिए रखा गया कोर्ड वर्ड है।’ दीपिका ने बताया कि ‘इंडस्ट्री में कई चीज़ों के लिए कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।’ उन्होंने हैश और वीड के बारें में भी बताया। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हैश और वीड सिगरेट के अलग-अलग ब्रॉन्ड है।’ वहीं जब एनसीबी ने हैश और वीड के अलग-अलग होने पर प्रश्न किया। तो दीपिका ने कहा कि ‘हैश वह पतली सिगरेट को कहते हैं और मोटी सिगरेट को वह वीड कहते हैं।’ पूछताछ के दौरान दीपिका ने कहा कि ‘वह सिगरेट पीती हैं लेकिन कभी भी उन्होंने ड्रग का सेवन नहीं किया है।’
आपको बता दें ड्रग मामले में दीपिका सहित सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, और रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। तीनों ही अभिनेत्रियों के बयानों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है। खबरों के मुताबिक तीनों ने ही एक तरह के बयान दिए हैं। जिसकी वजह से अभिनेत्रियों को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अभी तक ड्रग मामले में हुई पूछताछ में एनसीबी ने किसी भी एक्ट्रेस को क्लीन चिट नहीं दी है। इस समय एनसीबी की रडार पर 50 से भी ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों के नाम है। जिनके नाम पर कभी समन भेजा जा सकता है।