3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों के बाद राजनीति में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही दीपिका? बताया बनना चाहती हैं ऐसी मिनिस्टर…

Deepika Padukone हाल में लोकमत 'Maharashtrian Of The Year Award 2019' अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 22, 2019

Deepika padukone reveals she like to be minister of swachh bharat

Deepika padukone reveals she like to be minister of swachh bharat

बॅालीवुड अभिनेत्री Deepika Padukone हाल में लोकमत 'Maharashtrian Of The Year Award 2019' अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्हें 'Iconic Performerof The Year 2019' के Award से नवाजा गया। इसी के साथ फंक्शन के दौरान दीपिका से कई सवाल- जवाब किए गए। साथ ही एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री को लेकर भी खुलकर बातचीत की। दीपिका से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में अदाकारा ने कहा, ' मुझे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं Swachh Bharat की Minister बनना चाहूंगी। मुझे सफाई बहुत पसंद है।'

दीपिका ने सुनाया बचपन का किस्सा

इतना ही नहीं दीपिका ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मेरी सभी सहेलियां मुझे अपने घर रहने के लिए बुलाती थी। मुझे लगता था कि मैं बहुत फेमस हूं, हालांकि, बाद में मुझे अहसास हुआ कि वो मुझे केवल इसलिए बुलाते थे ताकि मैं उनके बेडरूम और अलमारी की सफाई कर सकूं। मैं जब भी घर पर होती हूं तो सफाई करती रहती हूं। मुझे सफाई करने की आदत है। '

मुंबई मेरा घर है...

साथ ही अदाकारा ने महाराष्ट्र और मुंबई को लेकर भी अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने बताया,' जब मैं घर से मुंबई आई थी तो सिर्फ 18 साल की थी। मैं आज जो कुछ भी हूं इस शहर ने मुझे दिया है। मुंबई मेरा घर है। '

दीपिका की अपकमिंग फिल्म

गौरतलब है की दीपिका पादुकोण जल्द ही निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म में 'छपाक' में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। यह मूवी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को दीपिका ही प्रोड्यूस करेंगी। वहीं मेघना गुलजार फिल्म की को-प्रोड्यूसर होंगी। 'छपाक' फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी। बता दें आखिरी बार वह फिल्म 'पद्मावत' में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।