दीपिका-रणवीर ने लिया बच्चे के जन्म से पहले फैसल (Deepika Padukone And Ranveer Singh)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने अपना नया घर बनवा लिया है। इस नए घर के तैयार होने के बाद कपल बेहद खुश है। खबर है कि ये घर नन्हे मेहमान की वजह से लिया गया है। इस घर की खास बात ये है कि दीपिका-रणवीर का नया घर शाहरुख खान के मन्नत के पास ही है। जिसके बाद वो शाहरुख खान की पड़ोसी बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल का जो नया घर तैयार हुआ है वह बांद्रा बैंडस्टैंड में है। ये एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है। रणवीर-दीपिका का घर चार फ्लोर पर बना है। ये 16, 17,18 और 19 फ्लोर पर है। इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले ही अलीबाग में एक बंगला लिया है। जिसकी कीमत 22 करोड़ बताई जा रही है। ये बंगला काफी लग्जीरियस है। पहले खबर थी कि दीपिका-रणवीर अपने इसी बंगले में भी शिफ्ट होंगे, लेकिन अब उनका ये नया घर बनकर तैयार हो गया है तो वह न्यू बॉर्न बेबी के साथ इसमें भी शिफ्ट हो सकते हैं। कपल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर दीपवीर के बेबी को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हो रखे हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि आखिरी क्यों कपल इतने घर ले रहा है। कुछ समझ नहीं आ रहा, कुछ ऐसे भी है जो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब दीपिका और रणवीर माता-पिता बनेंगे।