scriptDeepika Padukone pregnant: दीपिका-रणवीर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर बताई डिलीवरी की डेट | Deepika Padukone Pregnancy confirm ranveer singh to welcome first chil | Patrika News
बॉलीवुड

Deepika Padukone pregnant: दीपिका-रणवीर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर बताई डिलीवरी की डेट

Deepika Padukone Pregnant: दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कंफर्म किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं।

Feb 29, 2024 / 11:20 am

Priyanka Dagar

deepika_padukone_pregnancy_confirm_ranveer_singh_to_welcome_first_child_in_september_share_instagram_post.jpg

दीपिका पादुकोण है प्रेग्नेंट

Deepika Padukone Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबर पर चुप्पी तोड़ दी हैं। दीपिका और रणवीर सिंह के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। दीपिका पादुकोण ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज है। साथ ही दीपिका पादकोण और रणवीर सिंह ने ये भी बताया है कि वह किस महीने बच्चे को जन्म देंगी।

बता दें, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका 2 महीने के प्रेग्नेंट है। काफी समय से दीपिका के मां बनने को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। अब दीपिका पादकुोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म कर दिया है और इंस्टाग्राम पर बताया कि कि सिंतबर में दीपिका पादकुोण बच्चें को जन्म देंगी। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिलिवरी डेट की जानकारी दी। उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए लिखा कि बेबी सितंबर 2024 में होगा। देखिए पोस्ट…
deepika_padukone.png

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepika Padukone pregnant: दीपिका-रणवीर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर बताई डिलीवरी की डेट

ट्रेंडिंग वीडियो