बॉलीवुड

तो सचमुच प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण! इस इवेंट के दौरान दिखा बेबी बंप…

Deepika Padukone मशहूर इवेंट Met Gala 2019 का हिस्सा बनीं। इस दौरान उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आई।

May 08, 2019 / 08:36 am

Riya Jain

तो सचमुच प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण! इस इवेंट के दौरान दिखा बेबी बंप…

हाल में बॅालीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone विदेश के मशहूर इवेंट met gala 2019 का हिस्सा बनीं। इस दौरान वह ग्लैमरस लुक में नजर आईं। यह इवेंट न्यूयॉर्क में ऑर्गेनाइज किया गया। एक्ट्रेस मेट गाला के रेड कारपेट पर डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने पिंक रंग का खूबसूरत गाउन पहना हुआ था।

 

इवेंट के बाद स्टार्स के लिए एक खास पार्टी का आयोजन हुआ जहां दीपिका ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ बढ़िया वक्त गुजारा। उन तीनों की साथ में तस्वीर इंटरनेट पर भी काफी छाई रही।
 

deepika-padukone-pregnancy
लेकिन इसी तस्वीर से दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें आनी शुरू हो गईं। हालांकि दीपिका के एक करीबी सोर्स ने इस अफवाह को खारिज करते हुए कहा, ‘प्रेग्नेंसी के बारे में ये अफवाहें हास्यास्पद हैं। तस्वीर गलत ऐंगल से ली गई है।’
 

deepika-padukone

गौरतलब है की इससे पहले भी दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं। हालांकि दीपिका यह बात कई बार कह चुकी हैं कि जब वक्त आएगा तब वह मां बनने पर विचार करेंगी।

मेट गाला में उनके लुक की बात करें तो कुछ लोगों ने उनके आउटफिट की तारीफ की तो कुछ ने आलोचना भी की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तो सचमुच प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण! इस इवेंट के दौरान दिखा बेबी बंप…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.