दीपिका पादुकोण ने किया पोस्ट शेयर (Deepika Padukone Instagram Post Share)
दीपिका पादुकोण ने ये पोस्ट रणवीर के वेडिंग फोटो डिलीट करने के एक दिन बाद किया है। एक्ट्रेस ने जिस अभिनेता को याद किया है वह कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्टर इरफान खान हैं। उन्होंने फिल्म ‘पीकू’ की एक फोटो को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, “उसे हर किसी को यह बताना अच्छा लगता था कि मैं कितना खाता हूं!#पीकू
#बश्कोर
#राणा
#शूजीतसिरकर
@इरफान ओह, हम तुम्हें कितना याद करते हैं तुम हमेशा हमारे साथ हो।” दीपिका के इस पोस्ट के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है कि वह अपने को-स्टार्स को कभी नहीं भूलतीं। उन्हें हमेशा याद करती हैं, चाहे वह दुनिया में हो या नहीं।