दरअसल, दीपिका हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन के दस साल पूरे होने पर इंवेट में शामिल हुई थीं। इस दौरान दीपिका स्काईब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं। साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना था। साथ ही मैसी बन बना रखा था। इस पूरे लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं। लोग उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘छपाक’ (Chhapaak) फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका के अभिनय की तारीफ की जा रही है। मेघना गुलजार द्वारा ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।