सामने आ रही खबरों की माने तो दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं. वो शाहरुख और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ में अहम किरदार निभा सकती हैं. इस फिल्म को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर अटली कुमार (Atlee Kumar) डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और निर्देशक अटली ने दीपिका पादुकोण को अपनी इस फिल्म का हिस्सा बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए दीपिका ने भी हामी भर दी है. फिल्म में वो एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें
जिस Nisha को 11 परिवार ठुकरा चुके थे, Sunny Leone ने उसे क्यों अपनाया?
फिलहाल, इस जानकारी को अभी ऑफिशयल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि इस बात को जल्द ही ऑफिशयल किया जा सकता है. इसके अलावा खबरों की माने तो शाहरुख और अटली हाल में हैदराबाद में दीपिका से मुलाकात की थी, जहां वे प्रभास के साथ उनके आनी वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
इतना ही नहीं दीपिका और शाहरुख सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ में साथ नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी. इसके अलावा दीपिका रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी एक कैमियो रोल में दिखाई देंगी.