बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने हैदराबाद रेप/हत्या मामले में साधी चुप्पी, सवाल को ऐसे किया इग्नोर!

हैदराबाद रेप/हत्या मामले में दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) ने साधी चुप्पीदीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) ने सवाल को पूरी तरह से इग्नोर

Dec 02, 2019 / 11:55 am

Pratibha Tripathi

,,

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुआ निर्भया कांड नें एक बार फिर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। एक महिला डॉक्टर के साथ हुआ बलात्कार और फिर हत्या की खबर ने हर किसी के दिल का दहलाकर रख दिया है, इस खबर को जितने लोगो नें सुना सबने इसकी घोर निंदा की। वही बॉलीवुड भी अपनी भड़ास निकाल रहा है। और इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी करने के लिये आगे बढ़ते हुए दिख रहा है। लेकिन वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) से जब इस मामले में पूछा गया तो उनकी चुप्पी चौंकाने वाली थी।

आपको बता दें की इस घटना से ‘दबंग’ सलमान खान भी काफी नराज दिखे हैं। हाल ही में फिल्म के कार्यक्रम के दौरान सलमान का गुस्सा रेप मामले पर सभी ने देखा है लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जब यह सवाज पूछा गया तो उनका जवाब ना देना, सवाल को पूरी तरह से इग्नोर कर निकल जाना, वहां पर मौजूद लोगों को हैरान कर गया।

यह भी पढ़ें

फिल्मों में स्टार्स के पहननें वाले शानदार आउटफिट्स के बारे में जानें, आखिर कहां जाते हैं ये कपड़े?

हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण हर बड़े मुद्दों को लेकर कई विषयों पर मुखर होकर बोलती रही हैं। पर देश की इस घटना ने हर किसी के मन को न सिर्फ विचलित किया है बल्कि आरोपियों को फांसी की मांग तक की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इतने संवेदनशील मुद्दे पर दीपिका की संवेदना किसी को कही भी नजर नहीं आई।

dipika_.jpg
दरअसल सेलिब्रिटी एक्टर दीपिका पादुकोण लाल जैकेट में, खूबसूरत जींस में कार्तिक आर्यन के साथ डांसिंग स्टेप करते हुए नजर आती हैं। अपने फैंस के साथ तसल्ली से सेल्फी भी खिंचवाती हैं। लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस बड़े हादसे के बारे में जानने की कोशिश की, तो वह रास्ता काट जाती है। मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी कोई भी राय रखे बिना चली जाती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने हैदराबाद रेप/हत्या मामले में साधी चुप्पी, सवाल को ऐसे किया इग्नोर!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.