दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मुलाकात ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने छह साल तक डेट किया और साल 2018 में शादी की। लेकिन शादी को एक सीक्रेट रखना काफी मुश्किल काम था। दोनों ने अपनी वेडिंग ड्रेस की जिम्मेदारी मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को दी थी। शादी की तैयारी कई महीने पहले शुरू हो गई थी। लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। क्योंकि शादी को सीक्रेट रखने के लिए दीपिका ने अपना नाम तक बदल दिया था।
दीपिका और रणवीर की शादी की तैयारी छह महीने पहले से ही शुरू हो चुकी थी। दोनों ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहने थे। लेकिन शादी से पहले लहंगे के ट्रायल के लिए उन्हें कई बार सब्यसाची के पास जाना पड़ता था। ऐसे में उनकी शादी की बात सबके सामने आ सकती थी। ‘बिजनेस ऑफ फैशन’ को दिए एक इंटरव्यू में सब्यसाची ने बताया था कि मुंबई के उनके स्टोर के कुछ ही स्टाफ मेंबर्स को पता था कि दीपिका अपनी शादी का आउटफिट के लिए आती हैं।
सब्यसाची ने बताया था कि उन्हें डर था कि कहीं दीपिका की शादी के बारे में मीडिया को भनक न लग जाए। ऐसे में उन्होंने दीपिका को बुर्का पहनने की सलाह भी दी थी। इसके बाद सभी को ये बात बताई गई कि नाओमी कैंपबेल की शादी भारतीय राजकुमार से हो रही है। स्टोरी में दीपिका का नाम नाओमी कैंपबेल ही रखा गया था। सब्यसाची ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में 1800 लोग काम करते हैं और सभी को ये पता था कि नाओमी कैंपबेल की शादी एक भारतीय राजकुमार से हो रही है। इसके बाद उन्होंने बताया है कि उन्हें दीपिका की शादी के बारे में छह महीने बता दिया गया था। ऐसे में इसे इतने वक्त तक सीक्रेट रखना काफी मुश्किल था।