करिश्मा ने अपनी गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद कोर्ट से अंतरिम जमानत की अपील की थी। कोर्ट ने जांच एजेंसी ने भरोसा दिलाया है कि 7 नवंबर से पहले वो करिश्मा की कोई गिरफ्तारी नहीं करेंगे। जिसके बाद बुधवार को करिश्मा एनसीबी ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंची। करिश्मा से इस दौरान क्या कुछ सवाल किए गए ये अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि बता दें कि एनसीबी को एक ड्रग पैडलर ने करिश्मा का नाम बताया था। जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई। उस दौरान करिश्मा के घर से भार मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। हालांकि करिश्मा खुद घर में नहीं मिली थी।
करिश्मा को दो बार समन किया गया लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था। 27 अक्टूबर को करिश्मा को समन किया गया था। लेकिन वो लगातार लापता रहीं। बता दें कि करिश्मा के इस्तीफे की खबर भी हाल ही में आई थी। उन्होंने KWAN टैलेंट एजेंसी से इस्तीफा दे दिया है। ये एजेंसी सेलेब्स को मैनेजर प्रोवाइड करवाती है।
वहीं ड्रग मामले में फंसी सभी अभिनेत्रियों को अभी क्लीयर चिट नहीं दी गई है। अब तक दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जा चुकी है। इनकी वायरल चैट से कई खुलासे हुए थे। हालांकि सभी ने ड्रग के सेवन से साफ इंकार किया है।