scriptदीपिका के एक्स निहार पांड्या ने इस मशहूर सिंगर को किया प्रपोज, वैलेंटाइन डे पर करेंगे शादी | Deepika Padukone ex-boyfriend Nihar Pandya to marry singer Neeti Mohan | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका के एक्स निहार पांड्या ने इस मशहूर सिंगर को किया प्रपोज, वैलेंटाइन डे पर करेंगे शादी

निहार ने कभी भी स्वीकार नहीं किया कि वह सिंगर Neeti Mohan को डेट कर रहे हैं। निहार और नीति ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की….

Jan 31, 2019 / 12:42 pm

Shaitan Prajapat

Nihar Pandya

Nihar Pandya

बॉलीवुड अभिनेत्री Deepika Padukone के एक्स Nihaar Pandya इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में छाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निहार जल्द ही बॉलीवुड की मशहूर सिंगर के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। मॉडल से अभिनेता बने निहार पांड्या की शादी की तारीख भी सामने आ गई है। उन्होंने अपनी लेडी लव को Kapil Sharma के कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ में सबके सामने प्रपोज किया।

Nihar Pandya

आपको बता दें कि निहार ने कभी भी स्वीकार नहीं किया कि वह सिंगर Neeti mohan को डेट कर रहे हैं। निहार और नीति ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की। शो के दौरान कपिल ने इस कपल से उनके रोमांस के बारे में पूछा। जवाब में निहार ने कहा, ‘मेरा एक दोस्त आसमा म्यूजिक बैंड का सदस्य है। नीति ने भी अपने कॅरियर की शुरुआत इसी बैंड से की थी। मैंने दोस्त से कई बार बोला कि हमारा परिचय कर दो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर गोवा में दोस्त की शादी में नीति से मिला और हमारी प्रेम की कहानी चल पड़ी।’

बताया तो यह भी जा रहा हैं कि निहार और नीति वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों की मानेें तो निहार और नीति पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आपको बता दें कि निहार पांड्या ने Kangana Ranaut की फिल्म ‘Manikarnika’ से बॉलीवुड में एंट्री की है।

Nihar Pandya

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 साल पहले मॉडलिंग के दिनों में निहार पांंड्या और दीपिका पादुकोण के अफेयर की अफवाह थी। 2005 में दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। लेकिन दोनों ने तीन साल बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका के एक्स निहार पांड्या ने इस मशहूर सिंगर को किया प्रपोज, वैलेंटाइन डे पर करेंगे शादी

ट्रेंडिंग वीडियो