![Nihar Pandya](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/01/31/nihaar_pandya_neeti_mohan__4060573-m.png)
आपको बता दें कि निहार ने कभी भी स्वीकार नहीं किया कि वह सिंगर Neeti mohan को डेट कर रहे हैं। निहार और नीति ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की। शो के दौरान कपिल ने इस कपल से उनके रोमांस के बारे में पूछा। जवाब में निहार ने कहा, ‘मेरा एक दोस्त आसमा म्यूजिक बैंड का सदस्य है। नीति ने भी अपने कॅरियर की शुरुआत इसी बैंड से की थी। मैंने दोस्त से कई बार बोला कि हमारा परिचय कर दो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर गोवा में दोस्त की शादी में नीति से मिला और हमारी प्रेम की कहानी चल पड़ी।’
बताया तो यह भी जा रहा हैं कि निहार और नीति वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों की मानेें तो निहार और नीति पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आपको बता दें कि निहार पांड्या ने Kangana Ranaut की फिल्म ‘Manikarnika’ से बॉलीवुड में एंट्री की है।
![Nihar Pandya](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/01/31/nihaar_pandya_neeti__4060573-m.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 साल पहले मॉडलिंग के दिनों में निहार पांंड्या और दीपिका पादुकोण के अफेयर की अफवाह थी। 2005 में दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। लेकिन दोनों ने तीन साल बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया था।