नहीं कहलाना चाहते दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड
बता दें कि निहार पिछले चार से नीति मोहन को डेट कर रहे हैं। अपनी शादी और दीपिका के साथ संबंधों पर मीडिया से बातचीत करते हुए निहार ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता हूं कि अपनी शादी वाले दिन मैं न्यूज हेडलाइंस में रहूं कि दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की शादी हो रही है। मैं चाहता हूं खुद की पहचान से ही मुझे जाना जाए।’
दीपिका से मुझे कोई शिकायत नहीं
निहार पांड्या ने कहा, ‘दीपिका को लेकर मेरे मन में कोई शिकायत या कड़वाहट नहीं है। मैं दीपिका और रणवीर को शादी की शुभकामनाएं देता हूं।’ बता दें कि निहार पांड्या, दीपिका पादुकोण के साथ उस समय रिलेशन में थे जब उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की थी। इन दोनों की मुलाकात करीब 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल में हुई थी और तभी दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे।