अब डिलीवरी के 9 दिन बाद दीपिका को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अपनी नन्ही परी और रणवीर सिंह के साथ कैमरों से बचते हुए अस्पताल के पिछले गेट से बाहर आ गई हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
हाल ही में दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार हो रही अटकलों को बंद कर दिया था। महीनों तक कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। कुछ ने तो उनके बेबी बंप को नकली बताया तो कुछ ने दावा किया कि इसका आकार बदलता रहता है। बता दें कि रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में शादी की थी। यह भी पढ़ें