दीपिका के अकाउंट में एक भी पोस्ट का ना दिखाना फिलहाल तो यही बता रहा है कि उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है। हालांकि ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दीपिका का अकाउंट हैक तो नहीं हुआ। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो मैसेज शेयर किया जिसमें वो कह रही हैं कि मेरी ऑडियो डायरी में आपका स्वागत हैं जहां मेरे विचार और फीलिंग्स का रिकॉर्ड रहेगा। आप सब इस बात से सहमत होंगे कि साल 2020 बहुत उतार-चढ़ाव भरा साल रहा लेकिन मेरे लिए ये आभार और साथ रहने का भी साल रहा। साल 2021 के लिए मैं अपने लिए और मेरे आसपास रहने वाले लोगों के लिए कामना कर सकती हूं कि सभी स्वस्थ रहें। हैप्पी न्यू ईयर।
दीपिका ने तो अपने फैंस को न्यू ईयर पर बड़ा सरप्राइज दे दिया है। फैंस उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ सवाल भी कर रहे हैं। दीपिका ने आखिर सभी पोस्ट क्यों डिलीट किए इस सवाल का जवाब फैंस अब भी जानने को बेकरार हैं। हालांकि दीपिका ने अभी ऐसा करने की असल वजह नहीं बताई है।