एयरपोर्ट पर दिखा मां-बेटी का क्यूट मोमेंट (Dua Cute Moment at Airport)
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दीपिका ने लाल रंग का आउटफिट पहना था। बालों को एक खूबसूरत बन में बांधकर, उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ उनका लुक शानदार लग रहा था। बेटी दुआ सोई हुई नजर आईं। एयरपोर्ट पर दीपिका का यह सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में दिखी दीपिका (Deepika in Diljit Concert)
मुंबई लौटने से तीन दिन पहले दीपिका दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कंसर्ट में नजर आईं। यह उनकी मातृत्व के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। ट्रैफिक के कारण दीपिका को कंसर्ट स्थल तक पैदल जाना पड़ा। उन्होंने दिलजीत के गाने ‘लवर’ का दर्शकों के साथ मजा लिया। इसके बाद दिलजीत ने उन्हें मंच पर बुलाया और उनके ब्यूटी प्रोडक्ट का जिक्र करते हुए ‘लवर’ गाना गाया। दीपिका ने दिलजीत के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर मर्चेंडाइज कलेक्शन से एक ओवरसाइज़्ड सफेद टी-शर्ट और क्लासिक ब्लू जीन्स पहनी थी, जो उनके कैजुअल लेकिन आकर्षक स्टाइल को दर्शा रही थी।
यह भी पढ़ें