बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने कैटरीना पर लगाया आईडिया चुराने का आरोप, नहीं आएगा अगला एपिसोड

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्तन धोते हुए का एक वीडियो शेयर किया था। कैटरीना कैफ का ये वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो पर दीपिका ने कमेंट किया।

Mar 27, 2020 / 12:04 pm

पवन राणा

दीपिका पादुकोण ने कैटरीना पर लगाया आईडिया चुराने का आरोप, नहीं आएगा अगला एपिसोड

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर अपना आईडिया कॉपी करने का आरोप लगाया है। हंसी-मजाक में लगाया ये आरोप लॉकडाउन के दौरान घर में टाइम पास को लेकर है। दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर ये बातचीत की है।

असल में हुआ यूं कि कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्तन धोते हुए का एक वीडियो शेयर किया था। कैटरीना कैफ का ये वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो पर दीपिका ने कमेंट किया कि कैट ने उनका आइडिया चुरा लिया है, इसलिए वो अपने एपिसोड का अगला वीडियो पोस्ट नहीं करेंगी।

दीपिका ने लिखा, ‘माफ कीजिए सीजन 1 का पांचवा एपिसोड कैंसिल हो गया है क्योंकि कैटरीना ने मेरा आइडिया चुरा लिया है।’ कैटरीना ने भी इसका जवाब दिया हैै। कैटरीना ने लिखा, ‘हाहाहा, इसके राइट्स तुम रूपाली से ले लो, जो कि मेरी सबसे सही सलाहकार है।’

https://twitter.com/hashtag/JanataCurfew?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

घर बैठी दीपिका अपने दिन का कुछ वक्त फिटनेस में दे रहीं है जो उनके फैंस को प्रेरणा देता है। दीपिका ने “प्रोडक्टिविटी एपिसोड -1” का कैप्शन डालते हुए इस फोटो को शेयर किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने कैटरीना पर लगाया आईडिया चुराने का आरोप, नहीं आएगा अगला एपिसोड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.