दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे। कपिल के शो पर दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर की बॉडी कॉन वेलवेट ड्रेस पहने नजर आईं। एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
इस फॉक्स लेदर वन शोल्डर ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट किया। तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी और दर्शको द्वारा इन तस्वीरों को खूब प्यार भी मिल रहा है।
दीपिका की इस ड्रेस और उनके नए लुक की कुछ तस्वीरों को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट शलीना नतानी ने अपने इंस्टाग्राम पर किया हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फोटोज में दीपिका ने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बना लिया है।
दीपिका ने ब्लैक आउटफिट को ब्लैक हील्स के साथ कैरी किया है, साथ ही उन्होंने कानों में गोल्ड इयररिंग्स पहन रखा है। मेकअप की बात करें तो दीपिका ने स्मोकी आईज के साथ ब्लश, हाईलाइटर और न्यूज लिपस्टिक लगाई है।
मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी की दीपिका कि इस ड्रेस की कीमत इतनी है कि उन पैसों से आप अपने लिए एक स्कूटी या फिर आई-फोन खरीद सकते हैं। अगर आप भी इस ड्रेस को खरीदने की सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको बहुत पैसे खर्च करने होंगे। दीपिका की इस ड्रेस की कीमत Magda Butrym की वेबसाइट पर 830 डॉलर्स यानी लगभग 62,251 रुपये बताई जा रही है।
बात करें दीपिका की आने वाली फिल्म के बारे में तो, फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी, 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दो कपल के बीच कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। मूवी में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य कारवा और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के अलावा इंटिमेट सीन की शूटिंग दौरान इन बॉलीवुड स्टार्स ने खोया था नियंत्रण
यह भी पढ़ें