आज के समय दीपिका घऱ व बच्चो को संभालते हुए पति के साथ मिलकर बराबर से मदद कर रही है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो सीता के नाम से नही बल्कि बी ग्रेड वाली फिल्मों से जानी जाती थी। इसके अलावा उन्होनें कुछ हॉरर फिल्में भी की थीं दीपिका ने अपने करियर की शुरूआत ही बी ग्रेड फिल्मों से की थी उस दौरान उनकी उम्र 18 साल की थी।
बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें रामायण में सीता का किरदार मिला और अपनी इस छवि के कारण वो घर-घर में पहचानी जाने लगी। साथ ही में लोग उन्हें पूजने तक लगे थे।
एक बार एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा थी कि जब ”मैं सीता का रोल कर रही थी उस समय मेरी उम्र 18-19 साल की थी। रामायण में काम करने के बाद उन्होनें कुछ ए ग्रेड फिल्में भी कीं।उनकी आखिरी फिल्म राजेशखन्ना के साथ ‘बेखुदी’ थी। आप सभी को बता दें कि दीपिका सांसद भी रही हैं और उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव जीता था।