Deepika Padukone in Bajirao Mastani
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सिल्वर स्क्रीन पर अमृता प्रीतम का किरदार निभाती नजर आ सकती है। अमृता प्रीतम और साधिर लुधियानवी के रिश्तों पर आधारित फिल्म गुस्ताखियां बनायी जा रही है। फिल्म में साधिर लुधियानवी के किरदार के लिये इरफान खान का चयन किया गया है।
चर्चा थी कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म में अमृता का किरदार निभा सकती है लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है। अब चर्चा है कि फिल्म में प्रियंका की जगह अब दीपिका पादुकोण को लिया जा रहा है और दीपिका फिल्म करने के लिए राजी हो गई हैं।
दीपिका इससे पूर्व इरफान खान के साथ फिल्म पीकू में काम किया था और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वही चर्चा यह भी है कि बाजीराव मस्तानी के बाद दीपिका का कद और ऊंचा हो गया है। वे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं इस कारण उन्हें फिल्म में लिया गया है।