हम बात कर रहे हैं 2000 के समय की फेमस एक्ट्रेस दीपल शॉ (Deepal Shaw) की। दीपल शॉ आज यानी 21 फरवरी को अपना 38वां जन्मदिन मन रही हैं। सनी लियोनी से पहले दीपल शॉ (Deepal Shaw) को बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ माना जाता था। 2004 में बॉलीवुड के अंदर पुराने हिंदी गानों को रीमिक्स करके म्यूजिक एलबम बनाने का दौर चला था। उस दौरान दीपल ने ‘कभी आर कभी पार’ गाने पर अपने हॉट एंड बोल्ड डांस से सभी को दीवाना बना दिया था। उनका यह गाना काफी हिट हुआ था। उनकी इस म्यूजिक एलबम का नाम ‘बेबी डॉल’ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था और इस एलबम के बाद से लोग उन्हें ‘बेबी डॉल’ के नाम से जानने लगे।
यह भी पढ़ें
ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, TV इंडस्ट्री में छाया मातम
दीपल ने फिल्म ‘अ वेडनसडे’ में एक मीडिया रिपोर्टर का रोल किया था। वह ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ और ‘कलयुग’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। दीपल शॉ ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी। भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हों, मगर वह अभी भी मॉडलिंग और विज्ञापन के नजर आती हैं।