बॉलीवुड

अप्रैल में दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज होने जा रही हैं ये बड़ी फ़िल्में

अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही लोगों के एंटरटेनमेंट का डोज भी तैयार हो चुका है. इस महीने धड़ाधड़ फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री था. इनमें से कई फिल्मों की रिलीज डेट को कई बार बदला भी गया, लेकिन फाइनली ये फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

Apr 04, 2022 / 02:17 pm

Vandana Saini

अप्रैल में दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज होने जा रही हैं ये बड़ी फ़िल्में

इस साल की शुरूआत से अब तक कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनको बेहद पसंद भी किया गया है, लेकिन सिनेमा प्रेमियों के लिए ये महीना यानी अप्रैल भी कई खास फिल्में लेकर आने वाला है. खास बात ये है कि पिछले दो सालों में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सिनेमाघरों में कई बड़ी बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड फिल्में में रिलीज होने जा रही हैं, जिनका इंतजार फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इससे पहले इनमें से कई फिल्मों की रिलीज डेट को पहले टाला जा चुका है.
आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने रिलीज होने जा रही हैं. साथ ही इन फिल्मों का आनंद दर्शक इस साल सिनेमाघरों में उठा पाएंगे. इसके अलावा काम पर जाने वाले लोग भी इस इन फिल्मों का मजा ले पाएंगे, क्योंकि ये महीना छुट्टियों से भरा होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते और तीसरे वीकेंड पर 4 – 4 दिनों की छुट्टियां हैं. इसलिए इस महीने कई बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें

‘Taarak Mehta’ की ‘अंजलि भाभी’ ने अपने डांस से हिलाया सोशल मीडिया, खूब वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो

कौन प्रवीण तांबे? (Kaun Pravin Tambe?)

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee ) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?’ 1 अप्रैल को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हो चुकी है. ये फ़िल्म क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक पर आधारित है. प्रवीण ने 41 साल की उम्र में ‘IPL’ में डेब्यू किया था. 20 साल तक वो इस उम्मीद में ‘गली और मैदान’ में क्रिकेट खेला करते थे, ताकि एक दिन उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सके. प्रवीण तांबे की कहानी युवाओं को प्रेरित करने वाली है.
दसवीं (Dasvi)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), निमरत कौर (Nimrat Kaur) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन 8वीं पास मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद होते हैं. जेल में रहने के दौरान उन्हें कई तरह की कागजी परेशानियों को सामना करना पड़ता है, जिसके लिए वो जेल में ही दसवीं पास करने का फ़ैसला करते हैं.
बीस्ट (Beast)

साउथ फिल्म सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘बीस्ट’ का फैंस काफी बेसब्री उनका इंतजार कर रहे हैं, तो उनके इंतजार की घड़ी भी अब जल्द ही खत्म होने वाली है. ये फिल्म 13 अप्रैल को पैन इंडिया रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दिखाई देगी. ये ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें विजय साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) रोमांस करती नजर आएंगी. इससे पहले विजय की पिछली फिल्म ‘मास्टर’ (Master) बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
जर्सी (Jersey)

बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ यानी शाहिद कपूर भी अपने फैंस के लिए फिल्म ‘जर्सी’ लेकर आने वाले हैं. फैंस इस फिल्म का इंतजार पिछले एक साल से कर रहे हैं, लेकिन कोविड 19 की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार कैंसिल हुई, लेकिन अब ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) की जोड़ी नजर आएगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बता दें कि ये साउथ की फ़िल्म ‘जर्सी’ का रीमेक है.
केजीएफ 2 (KGF 2)

वहीं फैंस के ‘रॉकी भाई’ यानी कन्नड सुपरस्टार यश (Yash) भी अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) की चैप्टर 2 (KGF 2) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. पिछले 1 साल से फ़ैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अगर देखा जाए तो इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘KGF चैप्टर 2’ है. इस फिल्म में संजय दत् (Sanjay Dutt) त और रवीना टंडन (Raveena Tondon) नजर आने वाली हैं. इससे पहले ये फिल्म पिछले साल 16 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी.
रनवे 34 (Runway 34)

अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘रनवे 34’ भी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन अजय देवगन खुद कर रहे हैं. इसकी कहानी एक विमान दुर्घटना से जुड़ी हुई है, जिसमें अजय पैसेंजर्स को बचाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई देंगे.
हीरोपंती 2 (Heropanti 2)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की एक्शन-रोमांस फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म ‘हीरोपंती’ का सेकेंड पार्ट है, जिसको शब्बीर ख़ान ने डायरेक्ट किया था. वहीं ‘हीरोपंती 2’ के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अहमद ख़ान के हाथों में सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें

70 के दशक की ‘टुन टुन’ याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आईं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अप्रैल में दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज होने जा रही हैं ये बड़ी फ़िल्में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.