अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इसलिए कतराते थे डैनी, जया बच्चन के कहने पर बदल दिया था नाम
बॉलीवुड के खलनायक के तौर पर पहचाना बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा एक समय पर इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से काफी कतराते थे. उनको उनके नाम को लेकर काफी परेशानी होती हैं, जिसके बाद जया बच्चन ने उनको नाम बदलने की सलाह दी थी. बता दें कि उन्होंने ‘धुंड’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘अग्निपथ’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई.
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इसलिए कतराते थे डैनी, जया बच्चन के कहने पर बदल दिया था नाम
बॉलीवुड में दमदार खलनायक के रूप में पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया है. डैनी ने लगभग 5 दशक तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. न्होंने ‘धुंड’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘अग्निपथ’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई. डैनी के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जाता था, लेकिन एक ऐसा समय भी था जब डैनी को अपने नाम की वजह से काफी परेशानी होती थी. डैनी का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेन्जोंगपा है और उन्होंने अपना नाम बदलने की सलाह किसी और ने नहीं बल्कि जया बच्चन ने दी थी.
ये बात खुद डैनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उन्होंने बताया था कि ‘FTII में पढाई के दौरान वो कॉलेज के पहले दिन जया से मिले थे. तब वो दोनों एक ही बैच में थे. कॉलेज में जब ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान डैनी से उनका परिचय मांगा गया तो वहां कई लोगों को उनका नाम समझ नहीं आया और उन्होंने बार-बार उनसे नाम दोहराने के लिए कहा. डैनी आगे बताते हैं कि ‘एक समय तो ऐसा आया जब सभी उनके इस नाम का मजाक भी उड़ाने लगे. उस समय जया बच्चन उनके पास आई और उन्होंने डैनी को ये सलाह दी कि वो अपने नाम को थोड़ा आसान रखें और उन्होंने उनका नाम डैनी रखा’.
FTII में अपने शुरुआती के दिनों में डैनी और जया दोनों ही अच्छे दोस्त बन गए थे. डैनी हमेशा से ही सदी के महानायक के तौर पर पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से थोड़ा कतराते थे. इसी के चलते उन्होंने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार निभाने से भी मना कर दिया था. इसके अलावा उस समय पर उन्होंने फिरोज खान की फिल्म ‘धर्मात्मा’ को साइन कर दिया था. कहा जाता था कि डैनी को इस बात का डर था कि कहीं वो बिग बी के साथ एक ही फ्रेम में नजर न आएं, लेकिन ये बात साल 1990 में बदल गई, जब मुकुल आनंद की ‘अग्निपथ’ में दोनों साथ नजर आए.
बता दें फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन ने विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में नजर आए थें और डैनी डेन्जोंगपा को कांचा चीना का किरदार निभाया था. वहीं डैनी ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को याद करते हुए कहा था ‘जब मुकुल आनंद ने मुझे अग्निपथ में अमित जी के साथ कांचा चीना की भूमिका के बारे में बताया, तो मुझे पता था कि मेरे किरदार पर किसी का भी ध्यान नहीं जाएगा.