
डब्बू के इस कैलेंडर में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी डेब्यू करने जा रही हैं। मानुषी अपने इस कैलेंडर को लेकर काफी उत्साहित है। उनका कहना है कि ये उनके लिए काफी अच्छा अनुभव है। ये उनके जीवन का सबसे बड़ा मौका होगा जब वो एक नही बल्कि 24 बड़े सितरों के साथ नजर आने वाली हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन इस कैलेंडर में लगभग पिछले 17 सालों से नजर आ रहे हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा पांचवी बार इस कैलेंडर में नजर आने वाली हैं। परिणीति का मानना है कि ये कैलेंडर किसी भी अवार्ड से बड़ा है। उनका कहना है कि इस कैलेंडर के बिना उनका साल अधूरा सा लगता है। वहीं बॉलीवुड की सुलु यानी विद्या बालन इस कैलेंडर के लिए 11वीं बार फोटोशूट करा रही हैं। विद्या का कहना है कि ये उनके लिए हमेशा ही बहुत स्पेशल होता है।

इस बार प्रियंक चोपड़ा, फरहान अख्तर, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज , कृति सैनन और अर्जुन रामपाल ने भी इस कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपने क्रिएटिव फोटोशूट के लिए ही जाने जाते हैं। अपनी इसी आदत के चलते उन्होंने शाहरुख खान को एक अलग ही रुप में पेश किया है।

फोटोशूट के दौरान शाहरुख आंखों में काजल लगाये नजर आ रहे हैं। आपको शाहरुख का ये लुक उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की याद दिलाएगा, जिसमें उन्होंने एक जादूगर का किरदार निभाया था। डब्बू रतनानी ने फोटोशूट का लगभग 11 मिनट का टीजर जारी कर दिया है। उनका ये टीजर बहुत ही शानदार लग रहा है। जिसमें सितारे अपने शूट के अनुभवों को शेयर करते नजर आ रहे हैं।