
dabangg-3-release-date-confirmed-release-on-christmas
सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' ( Dabangg 3 ) की रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि 'दबंग' की वजह से 'ब्रह्मास्त्र'( Brahmastra ) की रिलीजिंग डेट को थोड़ा खिसकाया जा सकता है। हालांकि अब सलमान खान ने फिल्म की रिलीजिंग डेट की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर Brahmastra से सीधे मुकाबला करेगी।
सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'चुलबुल वापस आ गया है। ...#Dabangg3 इस फोटो में चुलबुल पांडे का पुलिस की वर्दी और badge दिखाई दे रहा है।'
इसी बीच खबरों में यह भी च ल रहा है कि करण जौहर अपनी फिल्म Brahmastra के रिलीजिंग डेट में बदलाव करने का मन बना रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर केआरके के ट्वीट पर विश्वास करें तो करण अब अपनी फिल्म को 27 दिंसबर को रिलीज करेंगे। भले ही करण अपनी फिल्म को कुछ दिन बाद रिलीज कर लें लेकिन अब सलमान की भारत Brahmastra के कलेक्शन पर कुछ फर्क तो जरुर डालेगी।
Published on:
27 Apr 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
